• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

मोहन मरकाम ने फोन करके पूछा-काम कर रहे हो ना… | Mohan Markam called and asked whether the booth committee was really formed or not

By on Apr 19, 2023 in छत्तीसगढ़


रायपुर29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रायपुर के राजीव भवन में आज पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम और AICC के सहसचिव विजय जांगिड़ ने बुधवार को रायपुर संभाग के विधायकों, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक ली।

बैठक में सभी ब्लॉकों में बूथ कमेटियों के गठन की समीक्षा की गयी। इस दौरान जिन ब्लॉक अध्यक्षों ने अपने क्षेत्र के बूथ कमेटियों की सूची को जमा किया। उन के सत्यापन के लिए पीसीसी अध्यक्ष ने खुद कॉल करके ये पता किया की आखिर बूथ कमेटी बनी भी है या नहीं।

पीसीसी अध्यक्ष ने 28 अप्रैल तक बूथ कमेटियों के गठन का अल्टीमेटम दिया है।

पीसीसी अध्यक्ष ने 28 अप्रैल तक बूथ कमेटियों के गठन का अल्टीमेटम दिया है।

बैठक में यह फैसला लिया गया है कि जिन ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों ने अपने क्षेत्र की बूथ कमेटियों का गठन नहीं किया है, उनसे 28 अप्रैल तक बूथ कमेटियों का गठन कर प्रदेश कांग्रेस को जमा करने के लिए कहा गया है। जिन ब्लॉकों में बूथ कमेटियों का गठन समय पर नहीं होगा, वहां पीसीसी पदाधिकारी भेजे जाएंगे।इसके अलावा, मई माह के पहले सप्ताह से बूथ कमेटियों के प्रशिक्षण का काम शुरू किया जाएगा। इस बैठक में राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की गई थी।

मोर्चा प्रकोष्ठों की भी बैठक ली गयी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रभारी सहसचिव विजय जांगिड़लने कांग्रेस के विभागों, मोर्चा, प्रकोष्ठो के प्रदेश अध्यक्षों की भी बैठक ली। बैठक में कार्यकारणी गठन कार्य प्रणाली और कार्य योजना की समीक्षा की गयी।

बैठक में AICC के सह सचिव विजय जांगिड़ भी मौजूद रहे।

बैठक में AICC के सह सचिव विजय जांगिड़ भी मौजूद रहे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि चुनाव नजदीक आ गये है सभी प्रकोष्ठों को संगठन और सरकार के कामों को जनता के बीच पहुंचाने के लिये अपने संगठन की कार्ययोजना बनाकर कार्य शुरू कर देना चाहिये। दिये गये लक्ष्य को पूरा करने में कोताही नहीं होनी चाहिये।

प्रभारी सहसिचव विजय जांगिड़ ने कहा प्रकोष्ठों को एक क्षेत्र विशेष की जवाबदारी दी गयी है। आपको उस क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने के लिये काम करना है। सभी यह सुनिश्चित करें कि आप का संगठन सरकार और पार्टी की योजनाओं को जनता के बीच ले जाना है।

खबरें और भी हैं…



Source link

admin

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • एक मुश्त धान खरीदना छोड़ भाजपा सरकार किसानों के साथ कर रही धोखा, सरकार की ओछी नियत हुई उजागर- सुशील मौर्य,शहर जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष

  • अवैध धान परिवहन करते 84 क्विंटल धान जप्त

  • नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए मॉडल कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाने के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

  • आवास तोडने के विरोध में न्याय की गुहार लगाने देर रात कलेक्ट्रेट पहुंचे परिवार के पुरे सदस्य

  • 3 दशक बाद संभाग के दो जिला लगभग नक्सल मुक्त ( आईजी बस्तर)

  • जिले के खरीदी केंद्रों में पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर साधा निशाना