रायपुर29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रायपुर के राजीव भवन में आज पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम और AICC के सहसचिव विजय जांगिड़ ने बुधवार को रायपुर संभाग के विधायकों, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक ली।
बैठक में सभी ब्लॉकों में बूथ कमेटियों के गठन की समीक्षा की गयी। इस दौरान जिन ब्लॉक अध्यक्षों ने अपने क्षेत्र के बूथ कमेटियों की सूची को जमा किया। उन के सत्यापन के लिए पीसीसी अध्यक्ष ने खुद कॉल करके ये पता किया की आखिर बूथ कमेटी बनी भी है या नहीं।
पीसीसी अध्यक्ष ने 28 अप्रैल तक बूथ कमेटियों के गठन का अल्टीमेटम दिया है।
बैठक में यह फैसला लिया गया है कि जिन ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों ने अपने क्षेत्र की बूथ कमेटियों का गठन नहीं किया है, उनसे 28 अप्रैल तक बूथ कमेटियों का गठन कर प्रदेश कांग्रेस को जमा करने के लिए कहा गया है। जिन ब्लॉकों में बूथ कमेटियों का गठन समय पर नहीं होगा, वहां पीसीसी पदाधिकारी भेजे जाएंगे।इसके अलावा, मई माह के पहले सप्ताह से बूथ कमेटियों के प्रशिक्षण का काम शुरू किया जाएगा। इस बैठक में राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की गई थी।
मोर्चा प्रकोष्ठों की भी बैठक ली गयी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रभारी सहसचिव विजय जांगिड़लने कांग्रेस के विभागों, मोर्चा, प्रकोष्ठो के प्रदेश अध्यक्षों की भी बैठक ली। बैठक में कार्यकारणी गठन कार्य प्रणाली और कार्य योजना की समीक्षा की गयी।
बैठक में AICC के सह सचिव विजय जांगिड़ भी मौजूद रहे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि चुनाव नजदीक आ गये है सभी प्रकोष्ठों को संगठन और सरकार के कामों को जनता के बीच पहुंचाने के लिये अपने संगठन की कार्ययोजना बनाकर कार्य शुरू कर देना चाहिये। दिये गये लक्ष्य को पूरा करने में कोताही नहीं होनी चाहिये।
प्रभारी सहसिचव विजय जांगिड़ ने कहा प्रकोष्ठों को एक क्षेत्र विशेष की जवाबदारी दी गयी है। आपको उस क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने के लिये काम करना है। सभी यह सुनिश्चित करें कि आप का संगठन सरकार और पार्टी की योजनाओं को जनता के बीच ले जाना है।