पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन में थाना नगरनार सीमा से लगे हुये उड़ीसा प्रांत से होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन को रोकने के लिए बस्तर पुलिस लगातार काम कर रही है इसी तारतम्य में थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में थाना नगरनार से कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया पतासाजी दौरान टीम को मुखबीर सुचना मिला कि दिनांक 28.05.2023 को उड़ीसा प्रांत बोरगांव से जगदलपुर की ओर आ रही एक मोटर सायकल में एक संदिग्ध व्यक्ति सवार है जो अपने पास रखे प्लास्टिक बोरियों में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उडीसा प्रांत से जगदलपुर की ओर मोटर सायकल में आ रहा है जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों का दिया गया जिस पर तत्काल ही टीम द्वारा ग्राम तारापुर मे चेकपोस्ट नाका के पास एक हिरो एच०एफ०डिलक्स क्रमांक CG17 KE 7869 को रोककर चेक किया गया जिसमें मुखबीर के बताये हुलिया के एक संदेही को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर उनके द्वारा प्रारंभिक तौर पर पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया टीम द्वारा बारीकी से पुछताछ करने पर अपना नाम अर्जुन खिलो पिता परमानंद खिलो उम्र 23 साल जाति गोंड निवासी आर.एस.सी. नंबर 13 थाना चित्रकोंडा जिला मलकानगिरी (उड़ीसा) का निवासी होना बताया। जिनके कब्जे में रखे 2 नग प्लास्टिक बोरियो को चेक करने पर बोरियो में कुल 8. किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ जप्त किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 82,000 हजार रुपए है उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना नगरनार में एन.डी.पी.एस. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।