जगदलपुर, अनिल राव
बस्तर जिले के अंतिम गाव कोलावल बालिका आश्रम में एक बच्ची की मौत के बाद हड़कंप मच गया है साथ ही 8 से 10 बच्चियों की भी तबियत बिगड़ गई है… बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले कोलावल आश्रम में रहने वाली छात्राओ की तबियत बिगड़ गई और उनमें से एक 10 साल की पाथरी की रहने वाली बच्ची की मौत हो गई.. वंही बच्चि की मौत के बाद शेष तबियत खराब स्कूली बच्चियों को बेहतर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बकावण्ड और जगदलपुर भेजा गया..जंहा सभी की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है.. इधर 50 सीटर आश्रम में रह रहे बच्चियों की मेडिकल जांच शुरू कर दी गई है और बीएमओ, डॉक्टरों के अलावा जगदलपुर से पहुंची टीम जांच में जुट गई है…वंही एक बच्ची की मौत को लेकर अब सवाल भी खड़े हो रहे हैं… इधर आश्रम अधीक्षिका का कहना है कि 2 दिन पहले अचानक बालिकाओ की तबियत बिगड़ गई थी.जिसके बाद सभी को आश्रम से लगे आयुष केंद्र में इलाज कराया गया और वापस उन्हें आश्रम भेज दिया गया….लेकिन दूसरे दिन फीर बच्चो को सिर दर्द की शिकायतें सामने आ गई और उन्ही में एक बच्ची को तेज बुखार हो गया और उसे आयुष केंद्र में लाया गया लेकिन इलाजे के दौरान उस बच्ची की मौत हो गई..और शेष बच्चो का ईलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है.. वंही इलाके के बीएमओ ने बताया कि जब बच्ची आश्रम से आयुष केंद्र आई तो उसकी हालत काफी खराब थी..उसका बीपी डाउन था और प्लस भी नही मिल रहा था और उसे अत्यधिक बुखार हो गया था था..और रिफर की तैयारी की जा रही थी उसी दौरान उस बच्ची की मौत हो गई…इधर घटना के बाद अब सवाल काफी उठ रहा है कि आखिर बच्चियों की तबियत कैसे बिगड़ गई और मृत बच्ची को संहि समय मे लाया जाता तो शायद उसकी जान बच जाती।