• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

आश्रम में तबियत बिगड़ने से एक बच्ची के मौत के बाद सभी बच्चो की जांच हुई शुरू

By on Sep 2, 2024 in छत्तीसगढ़, जगदलपुर, बस्तर

जगदलपुर, अनिल राव


बस्तर जिले के अंतिम गाव कोलावल बालिका आश्रम में एक बच्ची की मौत के बाद हड़कंप मच गया है साथ ही 8 से 10 बच्चियों की भी तबियत बिगड़ गई है… बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले कोलावल आश्रम में रहने वाली छात्राओ की तबियत बिगड़ गई और उनमें से एक 10 साल की पाथरी की रहने वाली बच्ची की मौत हो गई.. वंही बच्चि की मौत के बाद शेष तबियत खराब स्कूली बच्चियों को बेहतर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बकावण्ड और जगदलपुर भेजा गया..जंहा सभी की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है.. इधर 50 सीटर आश्रम में रह रहे बच्चियों की मेडिकल जांच शुरू कर दी गई है और बीएमओ, डॉक्टरों के अलावा जगदलपुर से पहुंची टीम जांच में जुट गई है…वंही एक बच्ची की मौत को लेकर अब सवाल भी खड़े हो रहे हैं… इधर आश्रम अधीक्षिका का कहना है कि 2 दिन पहले अचानक बालिकाओ की तबियत बिगड़ गई थी.जिसके बाद सभी को आश्रम से लगे आयुष केंद्र में इलाज कराया गया और वापस उन्हें आश्रम भेज दिया गया….लेकिन दूसरे दिन फीर बच्चो को सिर दर्द की शिकायतें सामने आ गई और उन्ही में एक बच्ची को तेज बुखार हो गया और उसे आयुष केंद्र में लाया गया लेकिन इलाजे के दौरान उस बच्ची की मौत हो गई..और शेष बच्चो का ईलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है.. वंही इलाके के बीएमओ ने बताया कि जब बच्ची आश्रम से आयुष केंद्र आई तो उसकी हालत काफी खराब थी..उसका बीपी डाउन था और प्लस भी नही मिल रहा था और उसे अत्यधिक बुखार हो गया था था..और रिफर की तैयारी की जा रही थी उसी दौरान उस बच्ची की मौत हो गई…इधर घटना के बाद अब सवाल काफी उठ रहा है कि आखिर बच्चियों की तबियत कैसे बिगड़ गई और मृत बच्ची को संहि समय मे लाया जाता तो शायद उसकी जान बच जाती।

Vishal Thakur

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • राजनीतिक जगत के जाज्वल्यमान सूर्य ‘संजय पाण्डे’ सूर्योदय से पूर्व ही निकले जनसंपर्क पर, भाजपा के सूर्योदय का लिया संकल्प

  • नाबालिग से दुष्कर्म -अपहरण का फरार आरोपी -फरसगांव टी आई संजय शिंदे की त्वरित कार्यवाही से आरोपी सलाखो के पीछे

  • भाजपा महापौर प्रत्याशी ‘संजय पांडे’ ने जनसंपर्क में झोंकी ताकत

  • लोहण्डीगुड़ा मंडल में भाजपा समर्पित चार से अधिक जनपद सदस्य प्रत्याशीयों ने दाखिल किया अपना नामांकन

  • विकास के लिए नवाचार में युवाओं की सोच का करें उपयोग – राज्यपाल रमेन डेका

  • नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत टाऊन हॉल में ईव्हीएम का प्रदर्शन कर मतदाताओं को दी जा रही जानकारी