गिनीज बुक होल्डर साइकिल बॉय आसिफ खान अब एक नई सफर शुरू करने जा रहे है जिसमे रोटरी क्लब जगदलपुर एक अहम भूमिका निभा रही है आसिफ खान ई – साइकिल मे भारत का सफर पूरा करने निकल रहे है जिसमे भारत की सभी राजधानी को कवर करते हुए पूरा देश घूमेंगे और लोगो को एक नई संदेश पहुंचायेंगे जहाँ भारत के सभी रोटरी क्लब उनका अभिनंदन करेंगे साथ ही वहाँ फिटनेस, पर्यावरण, हेलमेट अवर्नेस का संदेश देते हुए अपनी सफर पूरी करेंगे । आसिफ़ इस यात्रा में क़रीब 19000 किलोमीटर का सफ़र तय करेंगे ।