जगदलपुर
बकावंड ब्लॉक के कोलावल बालिका आश्रम में छात्रा के मौत के मामंले में अब प्रदेश काँग्रेस कमेटी ने जांच समिति का गठन कर दिया है ….और इस जांच टीम में 4 सदस्यो की जांच टीम विधायक बस्तर लखेश्वर बघेल के अध्यक्षता में की जायेगी….बता दे कि 2 दिन पुर्व बकावंड ब्लाक के कोलावल गलर्स आश्रम में 10 बच्चे बुखार से पीड़ित थे ..और एक छात्रा की अत्यधिक बुखार होने से उसकी मौत हो गई हैं… बताया जा रहा है आश्रम में रहने वाले 8 से 10 बच्चो को सिर दर्द की शिकायत थी और उन्हीं में से एक छात्रा की तबियत लगातार बिगडती गई..एक दिन पहले ही उस छात्रा की डेंगू मलेरिया की जांच भी कराई गई थी लेकिन दूसरे दिन आश्रम के बाजू में ही आयुस केंद्र में इलाज के दौरान ही बच्ची की मौत हो गई..वंही इस मामंले में लापरवाही का मामला सामने आ रहा है और इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश काग्रेस कमेटी ने जांच टीम गठित कर जांच के लिए जांच टीम को आश्रम भेजा गया हैं… वंही .जांच टीम ने आश्रम का दौरा. किया और आश्रम में बच्चों से मुलाकात की ..जांच टीम में.लखेश्वर बघेल,पूर्व विधायक चंदन कश्यप सहित 2 अन्य नेताओं ने मृतक छात्रा के परिजनों से मुलाकात कर बात की..वंही विधायक ने कहा छात्रा की मौत लापरवाही से हुई है.. और जिस छात्रा की मौत हुई है उसके परिजनो को सरकार द्वारा मुआवजा देना चाहिए…साथ ही आश्रम में बच्चो द्वारा पीने वाले पानी को भी जांच टीम ने जांच के लिए लिया है और उसे लेब में भेजने की बात कही है… वंही विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि इस घटना की जाँच रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को दी जाएगी और उसके बाद पार्टी द्वारा एक्शन लिया जाएगा।