• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

क्रीमीलेयर को लेकर बस्तर सांसद ने दी प्रतिक्रिया

By on Sep 8, 2024 in छत्तीसगढ़, जगदलपुर, बस्तर

जगदलपुर
देश भर के ओबीसी वर्ग को दिय गए आरक्षण लाभ पर अब .उच्चतम न्यायालय के जजों द्वारा एक विचार रखा गया है जिसमे एसटी और एससी वर्गों के लोगो को भी आरक्षण में दिये गए प्रावधानो को बदलने पर केवल विचार रखे जाने के मामले को लेकर बस्तर सांसद ने प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि क्रीमीलेयर नान क्रीमीलेयर पर कोई फैसला नही लाया गया है लेकिन अब इस मामले को लेकर कुछ तथा कथित संघठनों द्वारा पूरे देश मे सविधान बदलने को लेकर भारत बंद भी बुलाया था और देश सहित समाज के लोगो को भर्मित करने का काम किया था ..और समाज को एक अलग संदेश देने का काम किया था जिससे अब देश जान चुका है… वंही सांसद बस्तर ने कहा कि
जनजाति के लोग क्रीमीलेयर का अर्थ को नही समझ पाए..और उन्हें भटकाने का काम कुछ लोगो द्वारा किया जा रहा है.. और माननीय सुप्रीम कोर्ट के जजों द्वारा किये गए विचार को
कुछ तथा कथित लोग क्रीमीलेयर का अर्थ को तोडमोड कर पेश कर रहे ..जबकि क्रीमीलेयर कानून लागू होगा तो अतिपिछड़ा जनजाति के लोगो को आरक्षण का लाभ मिलने लगेगा और जो भर्म फैलाने वाले लोग वंचित हो जाएंगे..यही कारण है कि इस कृमिलियार को लोग अच्छे से समझ नही पा रहे हैं और कुछ लोगो के झांसे में आकर इस प्रकार का भ्रम फैला रहे हैं… साथ ही कहा कि ओबीसी वर्ग को 8 लाख के दायरे में आने के बाद उनका आरक्षण खत्म हो जाने पर अब एससी और एसटी वर्ग के लोगो को कुछ लोग जो खुद आरक्षण का लाभ ले रहे हैं उन्हें डराया और धमकाया जा रहा है जो कि गलत है.. सविधान को कोई नही बदल सकता हैं और ना ही बदला जाएगा।

Vishal Thakur

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • बस्तर जिला ग्रामीण मसीह सेवा समिति के 3 दिवसीय महाधरना को मिला मसीही मानने वालो का पूर्ण समर्थन

  • सरकारी नौकरी का सपना देख रहे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए भाजपा की विष्णु देव सरकार ने बड़ी खुशखबरी

  • मां दंतेश्वरी शक्तिकेंद्र के बूथ समिति का हुआ गठन

  • पदोन्नति प्रक्रिया के लेट लतिफी से नाराज सहायक शिक्षकों ने डीईओ को दिया हड़ताल का अल्टीमेटम

  • सतनामी समाज जगदलपुर ने 26 नवंबर राष्ट्रीय संविधान दिवस बड़े ही धूम-धाम से मनाया

  • बस्तर के रेल मुद्दे को ले कर लोकसभा में एक्शन मोड़ में सांसद महेश कश्यप, रेल मामलों को ले कर दागा प्रश्न