• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

मोतियाबिंद ऑपरेशन में हुई लापरवाही में कांग्रेस की जाँच समिति पहुंची दंतेवाड़ा सिविल अस्पताल

By on Oct 29, 2024 in छत्तीसगढ़, जगदलपुर, बस्तर

जगदलपुर

जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा स्थित जिला अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन में लगभग 10 लोगों की आँखों में इंफेक्शन होने की जानकारी प्राप्त हुई जिन्हें राजधानी रायपुर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल मेकाहारा रिफर किया गया घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल के संयोजकत्व में छ:सदस्यीय जाँच समिति का गठन किया आज समिति के सदस्यों द्वारा दंतेवाड़ा स्थित जिला अस्पताल का सघन दौरा कर विलंब ना करते हुए अस्पताल प्रबंधन से भेंट-चर्चा करते हुए घटना की वस्तुस्थिति से अवगत हुए

बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल ने कहा की दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा भारी लापरवाही बरती गई है वह कमरा भी कई दिनों से बंद था यहां तक कि उसे सैनीटाइज भी नहीं किया गया था ऑपरेशन थियेटर में फंगस वाला वायरस फैलने के कारण मोतियाबिंद ऑपरेशन किए जाने के बाद कई मरीजों की आंखों में संक्रमण फैल गया इससे कई मरीजों को दिखना भी बंद हो गया जिन मरीजों की आंखे खराब हुई हैं, उनका बेहतर इलाज किया जाए और उन्हें उचित मुआवजा भी दिया जाए”

पूर्व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने कहा की छत्तीसगढ़ में 22 सितंबर 2011 को सरकारी महकमे की लापरवाही की वजह से 50 से ज्यादा लोगों की आंखों की रोशनी चली गई थी सितंबर 2011 में छत्तीसगढ़ के बालोद बागबाहरा और राजनांदगांव में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कैंप लगाया गया था, जहां इसी तरह से फंगस वाला इन्फेक्शन ऑपरेशन थिएटर में फैल गया. इसके बाद 50 से ज्यादा मरीजों की आंखों में दिखाना बंद हो गया था

पूर्व विधायक दंतेवाड़ा देवती महेंद्र कर्मा ने कहा की दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय सिविल अस्पताल से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अस्पताल से काफ़ी उम्मीद रहती हैं लेकिन कुछ महीनों से आये दिन कुछ ना कुछ शिकायत आती रहती हैं पिछले बीजेपी शासन के दौरान भी यही हुआ था मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का सुशासन बेकार और असफल साबित हुआ है

इस दौरान मौजूद रहे जाँच समिति संयोजकत्व श्री लखेश्वर बघेल, सदस्य रेखचंद जैन, सदस्य श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा, सदस्य विमल सुराना, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, महिला अध्यक्ष इंद्रा शर्मा, प्रदेश सचिव श्री दिनेश यदु, जितेंद्र तिवारी, राजेश कुमार, तुलसीराम ठाकुर, एवं समस्त कार्यकर्त्तागण व ग्रामवासी उपस्थित रहे

Vishal Thakur

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • बस्तर जिला ग्रामीण मसीह सेवा समिति के 3 दिवसीय महाधरना को मिला मसीही मानने वालो का पूर्ण समर्थन

  • सरकारी नौकरी का सपना देख रहे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए भाजपा की विष्णु देव सरकार ने बड़ी खुशखबरी

  • मां दंतेश्वरी शक्तिकेंद्र के बूथ समिति का हुआ गठन

  • पदोन्नति प्रक्रिया के लेट लतिफी से नाराज सहायक शिक्षकों ने डीईओ को दिया हड़ताल का अल्टीमेटम

  • सतनामी समाज जगदलपुर ने 26 नवंबर राष्ट्रीय संविधान दिवस बड़े ही धूम-धाम से मनाया

  • बस्तर के रेल मुद्दे को ले कर लोकसभा में एक्शन मोड़ में सांसद महेश कश्यप, रेल मामलों को ले कर दागा प्रश्न