जगदलपुर
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने मंगलवार को विकासखंड बकावंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत छोटे देवड़ा मे चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंचे विधायक बघेल ने क्रिकेट मैदान के समीप आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित छोटे देवड़ा धान खरीदी केंद्र में पहुंचकर निरीक्षण किया इस दौरान लैम्पस प्रबंधक टिकेश्वर सेठिया से विधायक बघेल जानकारी लेते हुए पूछा कि इस वर्ष आपके लैमप्स मे कितने पंजीकृत किसानों ने पंजीयन कराया है
लैम्पस प्रबंधक सेठिया ने बताया कि इस वर्ष कुल पंजीयन जिन किसानों का हुआ है उनकी सँख्या 787 किसान है अभी तक खरीदी विक्रय कृषक 17 जिसमे से 980.40 क्विंटल खरीदी की गई है धान खरीदी केंद्र में अन्य विषयों की जानकारी लेते हुए विधायक ने प्रबंधक श्री सेठिया से प्रति एकड़ कितने का टोकन कट रहा है टोकन मे धान तो कम तो नहीं लिया जा रहा है प्रबंधक श्री सेठिया ने बताया कि प्रति एकड़ 21 किंटल के हिसाब से ही किसानों को टोकन दिया जा रहा है
विधायक लखेश्वर बघेल उपस्थित कर्मचारियों को किसानों को दिक्कत ना हो धान बेचने में इस बात का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया
बस्तर विधायक बघेल ने धान खरीदी केंद्र में पहुंचे किसानों से चर्चा करते हुए पूछा कि टोकन कटने में दिक्कतों का सामना करना तो नहीं पड़ रहा है किसानों से रूबरू होते हुए विधायक श्री बघेल ने धान खरीदी को लेकर कोई भी समस्या आए तो तत्काल फोन लगाकर मुझे अवगत करा सकते हैं धान खरीदी केंद्र के समस्या ना इसको लेकर मैंने पहले ही मैने उच्च अधिकारियों को साफ तौर पर कह दिया हैं की किसानो की धान खरीदी को लेकर कोई भी समस्या नहीं आनी चाहिए