• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

शहर में चाकू से मारपीट करने वाले युवको पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

By on Jan 14, 2025 in Uncategorized

जगदलपुर
बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दुर्गा चै में चाकू लेकर मारपीट कर चोट पहुंचाने वाले युवको पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 13 जनवरी 2025 को प्रार्थी कृष्णा भुरा अपने दोस्त आयुष पाण्डे,सौरभ झा एवं तनीष यादव के साथ दुर्गा चैक जगदलपुर की ओर घुमने गये थे, जहाॅ पर पहले से ही उपस्थित भावेश यादव, मोहित यादव व विधि से संधर्षरत् बालक तीनो एक राय होकर पुरानी रंजिश की बात को लेकर माॅ बहन की अष्लील गाली गलौच करने लगे जिसे प्रार्थी के मना करने पर तीनो मिलकर मारपीट किये और चाकूनुमा धारदार हथियार से प्रार्थी के पीठ में वार कर चोट पहुचाये जिसे प्रार्थी के दोस्त बीच बचाव करने आये तो आयुष पाण्डे को भी चाकू नुमा धारदार हथियार से वार कर चोट पहुंचाये है।
इसी बात पर प्रार्थी भावेश यादव अपने साथी मोहित यादव,विवके यादव के साथ दुर्गा चैक में खडा था तभी वहाॅ पर आयुष पांडे,कृष्णा भुरा और सौरभ झा आये और प्रार्थी को देखकर पुरान रंजिश की बात को लेकर माॅ बहन बहन की अश्लील गाली गलौच कर सभी मिलकर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का, लात से मारपीट किये। तब प्रार्थी का छोटा भाई मोहित बीच बचाव करने आया तो उसे माॅ बहन की अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच करते हुये हाथ मुक्का लात से मारपीट किये है। आयुष पांडे,कृष्णा भुरा और सौरभ झा के द्वारा मारपीट करने से प्रार्थी एवं इसके भाई को चोट लगा है के रिपोर्ट पर दोनो पक्षो के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक, शलभ लभ कुमार सिन्हा , के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग*, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। मामले को सभी आरोपियो का टीम द्वारा पतासाजी कर पकड़ा गया। सभी आरोपीगण- आयुष पांडे, कृष्णा भुरा, सौरभ झा एवं मोहित यादव,विवके यादव व विधि से संघर्षरत बालक से पुछताछ करने पर कि दिनांक 13.01.2025 को दुर्गा चैक में पुरानी रंजिश की बात को लेकर आपस में लडाई झगडा होकर सभी एक दुसरे हाथ मुक्का एवं चाकू से मारपीट करना स्वीकार किये। आरोपियो के द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपियो से चाकु को बरामद कर, गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी को माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया एवं मामले के आरोपियों के खिलाफ धारा 170/126,135 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक – निरीक्षक शिवानंद सिंह
उपनिरी. – लोकेश्वर प्रसाद नाग
प्रआर. – उमेश चंदेल, कोमेश्वर बघेल
आरक्षक – युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार, रमेश पोर्ते, विनोद खेस।

Vishal Thakur

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री के दौरान बस्तर पुलिस की कार्यवाही

  • 36 वा सड़क सुरक्षा माहा मे यातयात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों का बस्तर पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मान

  • महापौर- अध्यक्ष और पार्षदों की वोटिंग के लिए हो अलग-अलग ईवीएम: जैन

  • Slottica Jak Wypłacić Pieniądze Master Gaming License

  • Slottica Casino Mobile Bass Graj Demo Nowe

  • Jak Usunąć Konto Slottica Gry Dealerzy