– द्वितीय साउथ एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप, 17-19 जनवरी 2025, भोपाल (मध्यप्रदेश)…
– रायपुर के अनीस मेमन चीफ जज…
– खेल एवँ युवा कल्याण दंतेवाड़ा की कोच टिकेश्वरी साहू भारतीय बालिका थाई बॉक्सिंग दल की फीमेल कोच नियुक्त…
SGFI से मान्यता प्राप्त खेल रही थाई बॉक्सिंग की राष्ट्रीय संस्था थाई बॉक्सिंग इण्डियन फेडरेशन (TIF) एवँ मध्यप्रदेश थाई बॉक्सिंग संघ द्वारा सीनियर, जूनियर, सब जूनियर (बालक – बालिका) वर्ग की द्वितीय साउथ एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन एशियन थाई बॉक्सिंग फेडरेशन (ATF) के तत्वावधान में 17 से 19 जनवरी 2025 को भोपाल (मध्यप्रदेश) में किया जा रहा है।अत्यंत ही हर्ष का विषय है कि उपरोक्त द्वितीय साउथ एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में थाई बॉक्सिंग इंडियन फेडरेशन (TIF) द्वारा छत्तीसगढ़ से 02 निर्णायक गण को आमंत्रण मिला है। इसमें रायपुर से 01 और दंतेवाड़ा से 01 निर्णायक शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि उक्त अंतर्राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में विदेशी खिलाड़ियों के अलावा भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों के चयनित थाई बॉक्सर भाग लेंगे। जिस वजन वर्ग में विदेशी खिलाड़ी नहीं होंगे उसकी पूर्ति भारतीय खिलाड़ियों से की जाएगी।छ ग शासन खेल विभाग से शहीद विनोद चौबे सम्मान 2019 से सम्मानित छ ग थाई बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष राजधानी रायपुर के अनीस मेमन चीफ जज नियुक्त किये गए हैं साथ ही अनीस मेमन प्रतियोगिता के टेक्निकल एडवाइज़र का दायित्व निर्वहन भी करेंगे।वहीं थाई बॉक्सिंग खेल में छ ग की पहली एशियन रेफरी, खेल एवँ युवा कल्याण दंतेवाड़ा (बस्तर) की थाई बॉक्सिंग कोच कु टिकेश्वरी साहू को द्वितीय साउथ एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रेफरी नियुक्त किया गया है।
फेडरेशन से आमंत्रित निर्णायक:-
(01) अनीस मेमन -> चीफ जज (रायपुर)
(02) कु टिकेश्वरी साहू -> रेफरी (दंतेवाड़ा)
यह गौरव का विषय है कि खेल एवँ युवा कल्याण दंतेवाड़ा की थाई बॉक्सिंग कोच कु टिकेश्वरी साहू को भारतीय बालिका थाई बॉक्सिंग दल के कोच की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।टिकेश्वरी साहू उक्त अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सीनियर वर्ग में खिलाड़ी के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के साथ साथ भारतीय बालिका कोच एवँ निर्णायक की महत्वपूर्ण तिहरी जिम्मेदारी वहन करेंगी।
भवदीय-
अब्दुल मोईन…