लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम बस्तर में आयोजित कांग्रेस भरोसा यात्रा में दोपहर तक हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति का सिलसिला जारी रहा सम्मेलन में विधायक लखेश्वर बघेल सह कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बापू और शास्त्री के छायाचित्र एवं प्रतिकृति पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया इस दौरान कांग्रेस की रीति नीतियों पर चलने का संकल्प लिया
सम्मेलन को संबोधित करते विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कांग्रेस ने पिछले साढ़े साल में कौन सी योजनाएं बनाई और उसका क्रियान्वयन कैसे किया गया, प्रदेश की जनता को यह बताने आज से सभी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस भरोसा यात्रा शुरू की गई है उन्होंने आजादी के पहले की परिस्थितियों को याद करते कहा कि उस समय ग्रामीण ऐसे एकत्रित होकर सभा नहीं कर सकते थे, सुई धागा भी देश में नहीं बनता था ऐसी विषम स्थिति में कांग्रेस ने देश को उबारा, देश में लोहा बनना शुरू हुए, बड़े बांध बने, देश भर में रेलवे का ट्रैक बनाया, देश का आधारभूत ढांचा तैयार किया इसरो की स्थापना की जिसकी वजह से आज देश चांद पर पहुंच गया*
*♦️बस्तर विधानसभा मिशाल बनें लखेश्वर बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने हर वर्ग के लिए योजना बनाई, प्रयास किया और सभी को लाभ दिया उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता काम तो करते हैं पर अपने काम की बड़ाई नहीं करते,वहीं भाजपा काम नहीं करती बस झूठा प्रचार करती है उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को अब बोलना पड़ेगा, कांग्रेस ने भाजपा से बेहतर काम किया है इसलिए लोगों के पास सिर उठाकर जाएंगे हम और भाजपा के हर झूठ का मुंहतोड़ जवाब देंगे श्री बघेल ने कहा कि हमें बस्तर विधानसभा को एक मिसाल बनाना है जिससे देख कर दूसरे विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता भी इससे सीख लें*
*♦️श्री बघेल ने कहा कि महात्मा गांधी ने भारत के स्वाधीनता आंदोलन को नई दिशा दी और सत्य, प्रेम एवं अहिंसा का मार्ग अपनाकर पूरे विश्व में मिसाल कायम की*
*♦️बस्तर विधायक श्री ने कहा कि गांधी जी के ग्राम स्वराज की कल्पना को साकार करने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार आगे बढ़ रही है, सुराजी गांव योजना को नरवा,गरवा, घुरवा, बाड़ी के नए रूप में विकसित किया जा रहा है समरसता और सांप्रदायिक सद्भाव की जो अलख बापू ने जगाई वह आज भी लोगों को प्रेरित कर रही है*
*♦️उन्होंनेे कहा कि शास्त्री जी ने सादगीपूर्ण जीवन जिया और अपना पूरा जीवन गरीबों की सेवा में अर्पित कर दिया। वे सच्चे गांधीवादी थे*
*♦️बस्तर विधायक ने कहा कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम में शास्त्री जी का महत्वपूर्ण योगदान था*
*♦️शास्त्री जी ने 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय देश को कुशल नेतृत्व प्रदान किया और ‘जय जवान-जय किसान’ का नारा देकर देश की जनता का मनोबल बढ़ाकर उन्हें एकजुट किया*
*♦️श्री बघेल ने कहा कि शास्त्री जी जैसे कर्मयोगी सदा लोगों को प्रेरित करते रहेंगे*
*♦️इस दौरान मौजूद रहे बविप्रा अध्यक्ष एवं बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल , गणेश बघेल,शिवराम बिसाई,फतेहसींग परिहार,दिनेश यदु,प्रेम शंकर शुक्ला,गोपाल तिवारी,दिलीप सेंगर, उत्तम नाइक,आशीष मिश्रा, अनिल परिहार,जगमोहन बघेल,रामयाराम मौर्य,भृगु तिवारी,रियाज खान, बैदनाथ मौर्य, बिरसिंग बघेल,डमरूधर बघेल,नरसिंग नागेस,सुरेश पटेल, जानकी राम भारती,नित्या चंद्राकर, अर्जुन पांडे,डोमुधर कश्यप, मोना पाड़ी,सीता राम बघेल, महेंद्र बघेल,भागरती यादव,नीलम कश्यप,अनिल जयसवाल, राजसेकर तिवारी, शैलेन्द्र परिहार,गोपाल कश्यप,घनश्याम नाग, विजय दास, मानसिंग क़वासी, हेमराज बघेल, ईश्वर पनिग्राही, भागरती नाग, संकर बघेल,टेम्पल, पीलूराम, कृपालु, रामदास,राजेंद्र, मनीष, धरमु, लखेश्वर कश्यप, चैतराम,एवं समस्त सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारी,बस्तर विधानसभा के सरपंचगण एवं कार्यकर्त्तागण ग्रामीण उपस्थित रहे*