• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

नगर पालिक निगम के तहत आज शहर के श्यामाप्रसाद मुखर्जी सभागार में इंडियन स्वच्छता लीग स्वच्छता ही सेवा का समापन महापौर श्रीमती सफीरा साहू के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ

By on Oct 3, 2023 in Uncategorized

नगर पालिक निगम के तहत आज शहर के श्यामाप्रसाद मुखर्जी सभागार में इंडियन स्वच्छता लीग स्वच्छता ही सेवा का समापन महापौर श्रीमती सफीरा साहू के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ । केंद्र और राज्य शासन के निर्देशानुसार इंडियन स्वच्छता लीग 16 सितंबर से नगर निगम जगदलपुर द्वारा 48 वार्डो में चलाया गया । स्वच्छता ही सेवा के तहत लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से विविध स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित किया गया । स्वच्छता पखवाड़े के समापन में कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आयें छात्र-छात्राओं के द्वारा कबाड़ से जुगाड़ का प्रदर्शनी मॉडल ,छात्रों द्वारा तैयार ड्राइंग का महापौर श्रीमती सफीरा साहू के द्वारा अवलोकन कर छात्रों को शुभकामनाएं दिया । कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी , महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलवन व माल्यार्पण कर समापन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इंडियन स्वच्छता लीग स्वच्छता ही सेवा के समापन कार्यक्रम में महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने बताया इंडियन स्वच्छता लीग स्वच्छता ही सेवा के तहत 16 सितंबर से स्वच्छता रैली व साफ सफाई का आयोजन कर इंडियन स्वच्छता लीग का शुभारंभ किया गया था । जिसमें शहर की जनता ,जनप्रतिनिधि ,स्कूल के बच्चों ,युवोदय की टीम ,राजीव युवा के सदस्य ,स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर ने बढ़ चढ़कर इस रैली में हिस्सा लेकर लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया था । वही 17 सितंबर से लगातार 48 वार्डों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से नगर निगम के द्वारा स्वच्छता संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था । महापौर ने बताया 1 अक्टूबर को पूरे शहर में शहरवासियों ,सामाजिक संगठन ,पार्षद गण ,विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं ,समाजसेवी ,हमारे जवानों के द्वारा 1 घंटे का श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश देते महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दिया । महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सभी का सहयोग प्रयास बहुत जरूरी है । निगम अध्यक्ष कविता साहू ने कहा शहर की स्वच्छता को बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है । सभी का सहयोग इसी तरह मिलता रहे ,स्कूल के छात्र छात्राओं ने बहुत अच्छी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया,स्वच्छता पर आधारित ड्राइंग एवं कबाड़ पर जुगाड़ मॉडल प्रदर्शनी की सराहना भी किया। शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल में इंडियन स्वच्छता लीग के समापन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्रोत पृथकीकरण अभियान चलाया गया जिसमें स्रोत पृथकीकरण के संबंध में जानकारी दिया गया । राष्ट्रीय स्रोत पृथकीकरण मैं जनमानस को बताया गया कि गीला कचरा हरे डब्बे में ,सूखा कचरा नीले डब्बे में , सेनेटरी कचरे को लाल डब्बे में ,घरेलू परीसकट मय अवशिष्ट जैसे फिनाइल के डब्बे ,पेंट के डब्बे ,एसिड के डब्बे ,दवाई के डब्बे को काले डब्बे में डालकर डोर टू डोर कचरा वाहन में डालें शहर में साफ सफाई में जागरूकता के लिए लगातार कार्यक्रम किया जाएगा । स्वच्छता एक जीवन शैली है इसे हमें अपने जीवन शैली में लाना है ,कचरा मुक्त शहर बनाना हमारा लक्ष्य सभी के मेहेनत से परिकल्पना को पूरा कर सकते । साथ ही समापन कार्यक्रम में ड्राइंग प्रतियोगिता ,नृत्य प्रतियोगिता ,कबाड़ से जुगाड़ मैं विजयी प्रतिभागियों को महापौर व अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुरस्कार वितरण कर प्रमाण पत्र दिया गया । महापौर ने सभी प्रतिभागियों व छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का अपील करते अपने घर एवं आसपास ,स्कूल परिसर को साफ सुथरा रखने की बात कही । समापन कार्यक्रम में स्वच्छता दीदीयो के द्वारा कल्चरल कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस दौरान निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू पार्षद बलराम यादव ,ललिता राव ,लता निषाद , ममता पोटाई ,दयाराम कश्यप स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर ,डी के पराशर ,अजय पाल सिंह ,धीरज कश्यप ,अनिल शुक्ला , , स्वाचछता विभाग के अधिकारी कर्मचारी ,युवोदय के सदस्य ,महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं व स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

admin

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • वन्दे मातरम् राष्ट्रगीत की रचना के 150वी वर्षगांठ के गौरवशाली अवसर पर एकल अभियान सचों आचार्यों ने वन्दे मातरम् राष्ट्रगीत सामुहिक गाकर वर्षगांठ बनाया गया

  • वनमंत्री केदार कश्यप ने प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई

  • Ozwin Casino 50 No Deposit Bonus 2023 October Poker Specialty Progressives

  • Ozwin Casino 20$ Time Gaming

  • Ozwin Casino No Deposit Bonus Codes > Something Like 20 Totally Free Spins!

  • Slottica Casino Mobile Faq Karty Bankowe Studia