थाना नगरनार, जिला बस्तर
अप.क्र.-200/2023
धारा – 34 (2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम।
* एक अशोक लीलैंड 16 चक्का ट्रक क्रमांक UP 32 LN 3549 में *890 पेटी अंग्रेजी शराब गोवा स्पेशल व्हिस्की* पौवा 180 ml, प्रत्येक पेटी में 48 नग कुल 42720 नग पौवा 7689.60 लीटर कीमती 51,26,400/- रुपए बरामद।
आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के दृष्टिगत उड़ीसा राज्य से अंतर्राज्यीय मार्ग से होने वाली अवैध वस्तुओ की तस्करी की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बस्तर श्री जितेंद्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्री निवेदिता पाल के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक बस्तर श्री विकास कुमार के मार्गदर्शन पर झारखंड से आ रहे 16 चक्का ट्रक क्रमांक UP 32 LN 3549 में आटे एवं धान भूसा के बोरियों तथा काले रंग के त्रिपाल से ढककर अवैध अंग्रेजी शराब को ट्रक में छिपाकर छत्तीसगढ़ में खपाने के लिए लाया जा रहा था जिसे थाना प्रभारी नगरनार शिवानंद सिंह के नेतृत्व में नगरनार पुलिस के द्वारा थाना नगरनार क्षेत्र अंतर्गत छत्तीसगढ़ ओडिसा बॉर्डर धनपूंजी नाका पर पकड़ा गया जिसकी तलाशी लेने पर कुल 03 आरोपी – (1) मुकेश कुमार यादव पिता गुलाब उम्र उम्र 21 वर्ष (2) अजय कुमार पिता चंद्रपाल सिंह उम्र 27 वर्ष दोनो निवासी ग्राम पोस्ट नरी थाना पैलानी जिला बांदा उतर प्रदेश। (3) दीपू मंडल पिता संतोष मंडल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर थाना टुंडी जिला धनबाद झारखंड यादव, 30 बोरी आटा एवं 20 नग धान भूसा बोरी से छिपा कुल 890 पेटी अंग्रेजी शराब गोवा स्पेशल व्हिस्की पौवा 180 ml प्रत्येक पेटी में 48 नग कुल 42,720 नग पौवा, 7689.6 लीटर कीमती 51,26,400 रुपए बरामद हुआ। अवैध अंग्रेजी शराब भारी मात्रा में बरामद होने के कारण सभी सामान एवं ट्रक , को जप्त किया गया एवं तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बाद थाना नगरनार में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपिया को जेल दाखिल किया जाता है।