• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

Mallikarjun Kharge’s visit to Raigarh | भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में होंगे शामिल, CM बघेल समेत कई दिग्गज रहेंगे मौजूद, 1 लाख भीड़ जुटाने का लक्ष्य

By on Oct 3, 2023 in छत्तीसगढ़


रायगढ़29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मल्लिकार्जुन खड़गे का 4 अक्टूबर को रायगढ़ दौरा। - Dainik Bhaskar

मल्लिकार्जुन खड़गे का 4 अक्टूबर को रायगढ़ दौरा।

4 अक्टूबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। खड़गे रायगढ़ में होने वाले ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। 2 महीनों के भीतर चौथी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर 1 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है।

प्रदेश के 82 चयनित विकासखण्डों में बनने वाले जैतखाम का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा सरकार की योजनाओं के 3088 लाभान्वित हितग्राहियों को 9 करोड़ 8 लाख 35 हजार रुपए की सामग्री और सहायता राशि वितरित की जाएगी। कई विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

मल्लिकार्जुन खड़गे का कार्यक्रम

  • खड़गे विशेष विमान से सुबह 11 बजे दिल्‍ली से उड़ान भरेंगे.
  • विमान दोपहर 12:30 बजे रायगढ़ रायगढ़ एयर स्‍ट्रीप में लैंड करेगा.
  • हेलीकॉप्‍टर के जरिए कार्यक्रम स्‍थल कोंड़ातराई के लिए रवाना होंगे.
  • कोंड़ातराई में दोपहर 1 बजे से साढ़े 3 बजे तक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
  • कार्यक्रम के बाद खड़गे हेलीकॉप्‍टर से रायगढ़ एयर स्‍ट्रीप लौटेंगे और वहां से साढ़े 5 बजे दिल्‍ली के लिए रवाना होंगे.

कांग्रेस सरकार की बतायेंगे उपलब्धियां

सभा में खड़गे कांग्रेस सरकार की रिपोर्ट कार्ड रायगढ़ की जनता के सामने रखेंगे। बीते साढ़े 4 साल में सरकार की अलग-अलग योजनाएं और उनके लाभ जनता को बताएंगे वहीं रमन सरकार के कार्यकाल में हुई गड़बड़ियों को भी जनता के सामने रखेंगे।

छग में सक्रीय कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व

प्रदेश में लगभग 2 महीने में विधानसभा चुनाव होने है उससे पहले कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व छत्तीसगढ़ में पूरी तरह से सक्रीय नज़र आ रहा है। ये दौरे विधानसभा के साथ साथ लोकसभा के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण हैं। खड़गे समेत प्रियंका और राहुल गांधी भी लगातार छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह पांचवां दौरा होगा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस साल पांचवीं बार छत्तीसगढ़ आएंगे। खड़गे का पहला दौरा नवा रायपुर में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में हुआ था। इसके बाद जांजगीर में उनकी सभा आयोजित की गई थी। यहां भरोसे का सम्मेलन में मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए थे।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा अनुसूचित जाति वर्ग बहुल जांजगीर-चांपा जिले की सीटों को ध्यान में रखकर कराई गई थी। खड़गे का तीसरा दौरा राजनांदगांव जिले में हुआ था। यहां भी भरोसे का सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसके बाद चौथी बार वे 28 सितंबर को बलौदाबाजार पहुंचे थे। जहां वे कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में शामिल हुए।

भूपेश बघेल समेत अन्य मंत्री हो सकते हैं शामिल

मिली जानकारी के मुताबिक करीब 12 बजे रायगढ़ के कोड़ातराई में एक आमसभा को संबोधित करेंगे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरण दास महंत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू समेत कई मंत्री और विधायक शामिल होंगे।

एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य

कोड़ातराई मैदान में आम सभा के लिए 3 विशाल डोम बनाए गए हैं। बताया जा रहा है कि Congress के कार्यकर्ताओं को 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया है।

कार्यक्रम के लिए पार्किग प्लान

भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम में आने वाले लोग और पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए पार्किंग व्यवस्था पी-1 से पी-13 तक स्थल निर्धारित किया गया है, जिसमें पार्किंग पी-1, पी-2, पी-3 में वीआईपी वाहन पार्किंग और मीडिया वाहनों के लिए आरक्षित रखा गया है।

यहां पार्क करेंगे पदाधिकारी अपनी गाड़ियां

पार्किंग पी-4, पी-6 से पी-13- आम जनता वाहन पार्किंग के लिए निर्धारित किया गया है। पार्किंग में आने के लिए निर्धारित रूट और पार्किंग 1 सभी तरफ से आने वाली पार्टी पदाधिकारियों की चार पहिया गाड़ियां कोड़ातराई कार्यक्रम पार्किंग क्रमांक 4 और 5 में पार्क करने की व्यवस्था की गई है। यातायात पुलिस ने पार्किंग प्लान का पालन करने की अपील की है।

ये सामान ले जाना रहेगा प्रतिबंधित

आम सभा में शामिल होने जा रहे लोग अपने साथ माचिस, लाइटर, चाकू, मेकअप किट, ज्वलनशील पदार्थ, टिफिन, बोतल, सिगरेट और बीड़ी समेत किसी भी तरह का विस्फोटक सामान न लाएं। बस्तर पुलिस में प्रतिबंधित सामानों की सूची भी जारी की है।

मंत्री सहित अफसरों ने लिया जायजा

मंत्री उमेश पटेल और डीआईजी रामगोपाल गर्ग और एसएसपी सदानंद कुमार से आवश्यक चर्चा कर तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए। सुरक्षा सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की। साथ ही अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने को कहा।

मल्लिकार्जुन खड़गे की जुड़ी और खबरें पढ़िए

खड़गे ​बोले- महिला आरक्षण बिल एक जुमला है: बलौदाबाजार में कहा- कांग्रेस नेताओं के जहां दौरे होते हैं, वहां ईडी-आईटी के छापे पड़ते हैं

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुरुवार को छत्तीसगढ़ के बलौदबाजार-भाटापारा दौरे पर हैं।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुरुवार को छत्तीसगढ़ के बलौदबाजार-भाटापारा दौरे पर हैं।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ​मल्लिकार्जुन खड़गे ने महिला आरक्षण बिल को जुमला बताया है। उन्होंने कहा कि जहां ‘कांग्रेस नेताओं के दौरे होते हैं, वहां ईडी-आईटी के छापे पड़ते हैं। हमें डरना नहीं, लड़ना है। डर गए तो समझो मर गए। देखते हैं कितना सताते हैं।’

खड़गे ने आगे कहा कि ‘कांग्रेस हर काम दिल से करती है। 2024 में बीजेपी को सबक सिखाना ही होगा। बीजेपी के लोग संविधान खत्म करना चाहते हैं। खड़गे ने ये बातें बलौदाबाजार में आयोजित कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में कही। यहां पढ़िए पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

admin

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री के दौरान बस्तर पुलिस की कार्यवाही

  • 36 वा सड़क सुरक्षा माहा मे यातयात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों का बस्तर पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मान

  • महापौर- अध्यक्ष और पार्षदों की वोटिंग के लिए हो अलग-अलग ईवीएम: जैन

  • Slottica Jak Wypłacić Pieniądze Master Gaming License

  • Slottica Casino Mobile Bass Graj Demo Nowe

  • Jak Usunąć Konto Slottica Gry Dealerzy