कोरबा23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मारपीट में संचालक घायल हुआ है।
कोरबा में जमीन विवाद के चलते एक पेट्रोल पंप संचालक से मारपीट का मामला सामने आया है। संचालक उसी जमीन पर कुछ निर्माण कार्य कराने के लिए गया हुआ था। उसी दौरान महिला के परिवार ने लाठी-डंडे से उस पर हमला कर दिया। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।
घो़ड़ा चौक इलाके के रहने वाले केएल प्रसाद बुधवारी बाजार बायपास मार्ग पर पेट्रोल पंप का संचालन करते हैं। बताया जा रहा है कि इसी पंप की पीछे उनकी कोई जमीन है। जिसे लेकर उनका अंजोरा बाई के परिवार के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस जमीन का मसला कोर्ट में लंबित है। बताया ये भी गया है कि उसी जमीन पर अंजोरा बाई का परिवार रहता है।
रविवार को जमीन पर कुछ निर्माण के लिए केएल प्रसाद गए थे। उसी दौरान यह घटना घटी है। अंजोरा बाई के परिवार के लोगों ने लात-घूंसे, लाठी-डंडे से संचालक को जमकर पीटा। इसके बाद उसे एक कमरे में ले जाकर भी मारा है।
उधर, पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने जब मारपीट के बाद चीख पुकार सुनी, तब मौके पर पहुंचे। फिर किसी तरह से संचालक को वहां से लाया गया है। मारपीट में संचालक बुरी तरह घायल हुआ है। इसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस से की है। जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है।