जगदलपुर
बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में बडी मात्रा में अवैध शराब तस्करी के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
17.09.2024 को सूचना प्राप्त हुआ था कि ग्राम आसना पंचायत काम्पलेक्स नंबर 04 में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब काफी मात्रा में लाकर बिक्री करने की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपी रामसिंग बघेल पिता चक्रधर बघेल उर्फ खुजा उम्र 38 वर्ष जाति भतरा निवासी आसना नयापारा थाना कोतवाली जिला-बस्तर(छ.ग.) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया। मामले मे फरार आरोपी दिनेष लहरे उर्फ दिनेष चैधरी निवासी बैलाबाजार जगदलपुर थाना कोण्डागांव जिला- कोण्डागांव के प्रकरण में केन्द्रीय जेल जगदलपुर में परिरूद्व होने से औपचारिेक गिरफ्तारी हेतु माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय कोण्डागांव से अनुमति लेकर प्रोडक्सन वारंट कर दिनांक 14.11.2024 को गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया। मामले में अन्य नामजद फरार आरोपीयों के पता तलाश किया जा रहा था दौरान पता तलाश के आरोपी कमलेश नायक उर्फ शानू के बारे में आसना जगदलपुर में घूमने एवं किसी भाडे के वाहन से अंग्रेजी शराब लाकर अवैध रूप से बिक्री हेतु आसना जंगल में छिपाया है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, टीम रवाना किया सूचना के आधार पर ग्राम आसना के जंगल में पार्क के पास एक संदिग्ध व्यक्तिय की पहचान कर, घेराबंदी कर पकड़ कर पुछताछ किया गया। उक्त व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम कमलेश नायक उर्फ शानू नायक पिता स्व. भजन सिंह नायक उम्र 30 वर्ष जाति घड़वा साकिन डीएनके कालोनी कनेरा रोड़ कोण्डागांव थाना कोण्डागांव जिला कोण्डागांव(छ.ग.) हाल- बीजेपी कार्यालय के पीछे नयापारा जगदलपुर का रहने वाले बताया। जो विगत कुछ समय से अपने साथी रामसिंग बघेल एवं रवि के साथ मिलकर विगत 4-5 दिनों पूर्व दिगर राज्य मध्यप्रदेश से अंग्रेजी शराब गोवा व्हीस्की को ग्राम आसना के जंगल मे पार्क के पास छिपाकर रखना और आसपास के गांवो व जिलो में सप्लाई करना बताने पर आरोपी के कब्जे से 12 नग पेटी गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब में प्रत्येक शराब पौवा प्रत्येक 50 नग कुल 600 नग पौवा अंग्रेजी शराब जुमला शराब 108 लीटर कीमती 81000/- रूपये एवं एक मोबाईल को आरोपी से बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली जगदलपुर के अपराध अपराध क्रमांक 430/24 धारा 34(2),36,59-क आबकारी एक्ट के अपराध में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है। मामले के अन्य फरार आरोपी का पता तलाश जारी है जिन्हे शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक – शिवानंद सिंह
सउनि. – प्रमोद सिन्हा
आर0 – युवराज ठाकुर, रोशन चौहान,